Maharajganj

गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंचे डीएम, किसानों से की पूछताछ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:
डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को गेहूं खरीद केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खरीद की प्रगति बढ़ाने व किसानों को सुविधाएं दिलाने का कड़ा निर्देश दिया। 
डीएम सबसे पहले ग्राम सेमरा राजा में पीसीयू द्वारा स्थापित क्रय केंद्र पर पहुंचे। ई-पॉश मशीन, रजिस्टर, गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में साफ-सफाई का आभाव मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। पूछने पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि बृजेश कुमार पांडेय नामक किसान से 51 कुंतल की खरीद आज की गयी है। डीएम ने आस-पास के गांवों में संपर्क कर लोगों को खरीद के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को  केंद्र प्रभारियों को आस-पास के सत्यापित किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।  इसके बाद डीएम बेलवा बुजुर्ग में साधन सहकारी समिति पर पहुंचे। यहां पर व्यापक पैमाने पर खेतों में आग लगने के कारण अबतक खरीद नहीं हो पायी है। यहां डीएम ने किसानों से बात की और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने आग के कारण हुए नुकसान का आंकलन कर लेखपालों द्वारा तत्काल आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।  अंत में डीएम ने परतावल मंडी का निरीक्षण किया। यहां किसानों से बात करते हुए डीएम ने उनसे पूछा ने मंडी में गेहूं बेचने के लिए किसी प्रकार की मांग तो नहीं जाती या किसी को बिक्री के लिए परेशान तो नहीं किया जाता। सभी किसानों ने बताया कि न कुछ मांगा जाता है और न परेशान किया जाता है। डीएम ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से खरीद निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हो। कोई प्रभारी किसी सूरत में खरीद के लिए किसी अनुचित मांग को नहीं रखेगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ अखिलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील